Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 09:52

लॉस एंजिल्स : रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां और कान्ये वेस्ट ने 30 लाख अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। एक टेब्लॉयड ने कारदाशियां को उनके बच्चे की पहली तस्वीर छापने के एवज में यह रकम देने की पेशकश की थी। टीएमजेड की खबरों के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि बच्चे के पहली तस्वीर छापने को लेकर मिले प्रस्ताव को इस जोड़ी ने ठुकरा दिया। अन्य पत्रिकाओं की ओर से भी कारदाशियां और वेस्ट को ऐसे प्रस्ताव मिले हैं।
इसमें बताया गया है कि एक विदेशी पत्रिका ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव दिया था। अभी इस जोड़ी की, अपने बच्चे की पहली तस्वीर बेचने की कोई योजना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 09:52