बच्चे के लिंग को गोपनीय रखेंगी केटी प्राइस

बच्चे के लिंग को गोपनीय रखेंगी केटी प्राइस

बच्चे के लिंग को गोपनीय रखेंगी केटी प्राइस लंदन : मशहूर मॉडल केटी प्राइस का कहना है कि वह गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग के बारे में खुलासा नहीं करेंगी।

कांटैक्ट म्यूजिक के अनुसार 34 साल की प्राइस की दोस्त डेनियले लॉयड ने कहा, ‘‘केटी और हम जानते हैं कि हमारे गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग क्या है। केटी जानती हैं, लेकिन वह इस पर खामोश हैं।’’ डेनियले भी गर्भवती हैं। प्राइस ने पहले कहा था कि वह अपने बच्चे के लिंग के बारे में नहीं जानना चाहती हैं।

प्राइस ने हाल ही में केयर्न हेलर से शादी की थी। पहले के रिश्तों से उन्हें दो बेटे हार्वी (10) और जूनियर (7) तथा बेटी प्रिंसेज तियामी (5) हैं। हेलर से उन्हें पहला बच्चा होने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 18:04

comments powered by Disqus