Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 07:32
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के दुनियाभर में भले ही लाखों प्रशंसक हों लेकिन उनके बच्चों को नहीं लगता कि वे ‘कूल’ हैं। दोनों मिलकर छह बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।
एक अमेरिकी पत्रिका के मुताबिक एंजेलिना ने कहा कि उनके बच्चों को उनकी बजाय ‘कुंग फू पांडा’ में उनकी शेरनी की भूमिका ज्यादा पसंद है। जोली ने कहा, ‘‘भाग्यवश, ‘कुंग फूड पांडा’ के कारण मुझे कुछ अंक मिल गए। मेरी वैकल्पिक पहचान शेरनी को वे बहुत पसंद करते हैं। अन्यथा उन्हें लगता है कि ब्रैड और मैं ‘कूल’ नहीं हैं।‘’
(ऐजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 13:02