Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 08:31
लास ऐंजिल्स: हॉलीवुड स्टार एंजलिना जोली का कहना है कि ब्रैड पिट बच्चों के साथ काफी सख्ती से पेश आते हैं।
36 वर्षीय जोली अपने साथी पिट के साथ छह बच्चों को पाल रही हैं जिनमें दो उनके अपने बच्चे हैं जबकि बाकी चार गोद लिए हुए।
ओके पत्रिका ने जौली के हवाले से लिखा है कि वह खुद भी बच्चों के साथ हमेशा सख्ती से पेश आती रही हैं लेकिन इन दिनों पिट बच्चों के मामले में कुछ ज्यादा ही अनुशासित हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 14:02