बड़ा परिवार चाहते हैं ब्रैड-जोली - Zee News हिंदी

बड़ा परिवार चाहते हैं ब्रैड-जोली



लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजिलीना जोली और उनके स्टार पति ब्रैड पिट के छह बच्चे हैं लेकिन वह परिवार को और बड़ा करने की तमन्ना रखती हैं।

 

क्यू मैगजीन के अनुसार 47 वर्षीय स्टार को अभी फिलहाल इसकी जल्दी नहीं है लेकिन भविष्य में वह चाहती हैं कि उनके घर नन्हा मेहमान आए।

 

पिट ने कहा, ‘मेरे जीवन में पिता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। अभी क्यों मै बच्चे न चाहूं। एक समय में एक की देखभाल आसान है। मैं हर पल उनके साथ बिताना पसंद करता हूं और मैं कहना चाहूंगा कि वे सबसे अच्छे लगते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 08:19

comments powered by Disqus