Last Updated: Monday, May 28, 2012, 18:05
लॉस एंजिलिस : सुरक्षा कारणों से इंडोनेशिया में अपना आगामी कंसर्ट रद्द होने के बाद पॉप क्वीन लेडी गागा ने कहा कि इंडोनेशिया के लिए उनका प्रेम और बढ़ गया है।
26 वर्षीय गागा ने इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा धमकियां मिलने के बाद अपना कंसर्ट रद्द कर दिया है। कट्टरपंथियों को मंच पर गागा के बर्ताव और उनके कपड़ों पर आपत्ति है उनका मानना है कि यह देश की नैतिकता को खराब करेगा।
गागा ने ट्वीट किया है, हमें इंडोनेशिया में कंसर्ट रद्द करना पड़ा। मुझे बहुत बुरा लग रहा है और मैं भी अगर आपसे ज्यादा नहीं तो कम से कम आपके जितना ही उदास हूं। मैं आपलोगों के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करूंगी। इंडोनेशिया के लिए मेरा प्रेम और बढ़ा ही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 18:05