Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 16:40

मुम्बई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा संजय गुप्ता की नई फिल्म `शूटआउट ऐट वडाला` के एक गाने पर प्रस्तुती देंगी। संजय गुप्ता ने ट्वीटर पर लिखा, "प्रियंका चोपड़ा हमारे जबरदस्त हिट गाने" बबली बदमाश है पर परफार्म करेंगी। यह गाना अनु मलिक ने बनाया है।
यह फिल्म एक मई को रिलीज हो रही है और इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रानावत, सोनू सूद, मनोज बाजपेयी और तुषार कपूर हैं।
यह फिल्म वास्तविक गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ पर आधारित है, जिसमें माफिया डॉन मान्या सुर्वे मारा गया था। ये मुठभेड़ मुम्बई में 1 नवंबर 1982 में हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 08:11