Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 14:37
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: इंटरनेट सेंसेशन और बिंदास मॉडल पूनम पांडे आज 22 साल की हो गई। पूनम के बर्थडे का मौका हो और वह वह इसका सेलिब्रेशन इंटरनेट पर वह अपने फैंस के लिए नहीं करे यह भला कैसे हो सकता है।
अपने बर्थडे से ठीक एक दिन पहले पूनम पांडे ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर फिर तहलका मचा दिया। पूनम पांडे ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की और उसे सेक्स के एक पोजीशन के साथ लिंक कर दिया। अपने 22वें बर्थडे के बहाने बर्थडे गर्ल ने अपने इस जन्मदिन को 69वें सेक्स पोजिशन से लिंक किया जिसे लेकर भी वह सुर्खियों में रही।

पूनम पांडे ने अपना 22वां हैप्पी बर्थडे मनाते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर ट्विट की। इस केक पर लिखा हुआ है - हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार। यानी पूनम ने खुद को सुपर स्टार बताते हुए यह तस्वीर अपने फैंस से साझा की है।

किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद न्यूड हो गई थी। पूनम ने यह वादा किया था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती तो मैं न्यूड होउंगी और ऐसा उन्होंने कर दिखाया था।
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 14:37