‘बर्फी’ में देरी ने किया परेशान: इलियाना

‘बर्फी’ में देरी ने किया परेशान: इलियाना

‘बर्फी’ में देरी ने किया परेशान: इलियाना नई दिल्ली : दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार इलियाना डी क्रूज को ‘बर्फी’ फिल्म में हुई देरी ने काफी परेशान किया। इलीना इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगी।

इलीना ने कहा कि फिल्म में देरी हो रही थी लेकिन यह इस लायक थी कि इसका इंतजार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब आप किसी फिल्म को करने के लिए उत्साहित होते हैं तो आप चाहते हैं कि वह जल्दी से जल्दी रिलीज हो। लेकिन जब इसमें देरी होती है तो आपको परेशानी होती है। मेरे साथ भी कुछ अलग नहीं था। आखिरकर मैंने खुद को समझा ही लिया कि जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित यह फिल्म कल सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

इलीना का कहना है कि ‘बर्फी’ में उनकी भूमिका दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनकी भूमिका से काफी अलग है। फिलहाल इलीना ‘बर्फी’ के दर्शकों की मिलने वाली प्रतिक्रिया का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 15:02

comments powered by Disqus