`बर्फी` से हमें काफी उम्मीद : रणबीर

`बर्फी` से हमें काफी उम्मीद : रणबीर

`बर्फी` से हमें काफी उम्मीद : रणबीर मुम्बई : ऑस्कर पुरस्कार के लिए `बर्फी` के आधिकारिक रूप से नामित होने पर अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा है कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद है।

`बर्फी` के नामित होने से पहले रणबीर ने पत्रकारों से कहा था, ऑस्कर के लिए अभी इस फिल्म का चयन नहीं हुआ है। एक बार चयन हो जाने पर हमें काफी अच्छा लगेगा। इस फिल्म से हमें ढेर सारी उम्मीद और आशा है।

फिल्म फेडरेशन आफ इंडिया (एफएफआई) ने `पान सिंह तोमर` एवं `कहानी` सहित महत्वपूर्ण फिल्मों में से `बर्फी` का चयन किया है। ऑस्कर में `बर्फी` विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

`बर्फी` को नामित किए जाने पर रणबीर काफी खुश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है और यह एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा, ऑस्कर के लिए `बर्फी` के नामित होने से अच्छा लग रहा है लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि लोग इसे पंसद कर रहे हैं।

अपने प्रदर्शन के बाद `बर्फी` ने 60 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। रणबीर से यह पूछे जाने पर कि उनकी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी कि नहीं। इस पर उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि यह फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करे क्योंकि ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 15:03

comments powered by Disqus