Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 15:07

मुम्बई : निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म `काई पो चे` की टिकटें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से एक दिन पहले ही बिक गईं। फिल्म का प्रदर्शन बुधवार को किया जा रहा है। `स्टूडियोज`, `डिजनी यूटीवी` के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर ने ने कहा कि काई पो चे` 13 फरवरी को विश्व के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित समारोह में प्रदर्शित होगी, और इसकी टिकटें भी बिक चुकी हैं। ऑडिटोरियम में 1600 लोगों के बैठने की जगह है और फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह को देखकर हम काफी अभिभूत हैं।"
लेखक चेतन भगत के उपन्यास `द थ्री मिस्टेक्स आफ माई लाईफ` पर आधारित `काई पो चे` में अभिनेता सुशांत सिंह, राजुकमार यादव और अमित साध ने अभिनय किया है। फिल्म का प्रदर्शन 22 फरवरी को होगा (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 15:07