बहन कर्टनी के प्रेगनेंट होने से घबरा गई थीं किम कारदाशियां!

बहन कर्टनी के प्रेगनेंट होने से घबरा गई थीं किम कारदाशियां!

बहन कर्टनी के प्रेगनेंट होने से घबरा गई थीं किम कारदाशियां! लॉस एंजिल्‍स: किम कारदाशियां ने माना है कि वह अपनी बहन कोर्टनी की शादी से पहले उसके गर्भवती होने को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित थी। कारदाशियां (32) अपने प्रेमी कान्या वेस्ट के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

एक मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार किम ने कहा कि वर्ष 2009 में जब कोर्टनी गर्भवती हुई थीं तब उन्हें इस बात को स्वीकार करने में वक्त लगा कि कोर्टनी (33) गर्भवती हैं। कोर्टनी के पहले बच्चे का नाम मेसन है।

मैगजीन के मुताबिक किम ने बताया कि मैंने तब चकित होते हुए कहा, आपने शादी नहीं की। आप ऐसा कैसे कर सकती हैं? मैं वाकई में इसे लेकर बहुत कठोर हो गई थी। हालांकि, उनका मानना था कि शादी ही सबकुछ नहीं है। बाद में मुझे महसूस हुआ कि उनके पास मुझसे बेहतर पारिवारिक जीवन है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 09:43

comments powered by Disqus