Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 12:57

जी न्यूज ब्यूरो
मुम्बई : ड्रीमगर्ल हेमामालिनी की पुत्री एशा देओल की शुक्रवार को हुई शादी में जहां करीब-करीब पूरा बॉलीवुड उमड़ा था, वहीं समारोह से ऐशा के सौतेले भाइयों सन्नी एवं बॉबी देओल की गैरमौजूदगी ने सभी को चौंका दिया।
सूत्रों ने दावा किया कि विदेश में शूटिंग करने के चलते बॉबी शादी समारोह में शामिल न हो सके जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से सन्नी इस शादी से दूर रहे।
ज्ञात हो कि ईशा ने जुहू स्थित इस्कान मंदिर में दक्षिण भारतीय परम्परा के अनुसार हीरे के व्यापारी भरत तख्तानी से शादी की। इस शादी में सिनेमा, उद्योग और समाजिक क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर हेमामालिनी एवं उनके पति एवं अभिनेता धर्मेंद्र ने अतिथियों की व्यक्तिगत रूप से अगवानी की।
इसके पहले रपटों में कहा गया कि एशा के संगीत समारोह में उनके पिता धर्मेंद्र शामिल नहीं हुए। अटकलें यह भी लगीं कि उन्होंने समारोह में अपनी तस्वीर लिए जाने से इंकार कर दिया था। कुछ अटकलें यह भी थीं कि वह अपनी सेहत के सिलसिले में पिछले दो महीनों से अमेरिका में थे।
बाद में पता चला कि धर्मेंद्र समारोह में उपस्थित थे लेकिन वह कैमरे से दूर रहे। संगीत समारोह से अपनी गैरमौजूदगी की अटकलों को धर्मेंद्र ने खंडन किया।
समझा जाता है कि एशा की शादी से दूर रहे दोनों भाई सन्नी एवं बॉबी रविवार को आयोजित होने वाले प्रीति भोज में शिरकत करेंगे।
First Published: Saturday, June 30, 2012, 12:57