Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 16:16
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड निर्देशक रामगोपाल वर्मा डराने के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी कई फिल्मों के जरिए खौफ पैदा कर चुके है। उनकी फिल्म भूत रिटर्न्स रिलीज होने से पहले ही चर्चा में है। इस फिल्म का यह पोस्टर सुर्खियों में है। पोस्टर में बच्ची की तस्वीर को जब आप गौर से देखेंगे तो दिमाग चकरा जाएगा।
वर्मा ने अपनी चर्चित 3-D फिल्म भूत रिटर्न्स का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। ओठों से खून निकलती इस बच्ची के पोस्टर में एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो डरावनी लगने के साथ दिमाग चकरा दे रही है।
पोस्टर में बच्ची की आंखों के आसपास देखने पर दृष्टि भ्रम होता है। बच्ची की चार-चार आंखें एवं दो नाक नजर आती हैं। वर्मा फिल्म के इस पोस्टर के जरिए दर्शकों को 2003 में रिलीज हुई भूत के इस सीक्वल की एक झलक दिखाना चाहते हैं।
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 18:09