Last Updated: Friday, May 4, 2012, 05:22
लंदन : बॉंड गर्ल ईवा ग्रीन का कहना है कि अगर उन्हें डायटिंग करनी पड़े तो वह बुरी तरह परेशान हो जाती हैं।
फीमेल फर्स्ट के मुताबिक 31 वर्ष की अभिनेत्री का कहना है कि एक बार उनसे उनकी एक भूमिका के लिए वजन कम करने को कहा गया और उन्हें दिनभर में खाने के नाम पर सिर्फ सूप ही दिया जाता था। इससे उनकी हालत बहुत खराब हो गई और वह दोबारा ऐसा कभी नहीं कर सकती।
ग्रीन कहती हैं, ‘मेरी पहली फिल्म के समय निर्देशक ने मुझसे वजन कम करने को कहा क्योंकि उनके अनुसार मैं स्क्रिन पर बहुत मोटी दिखने वाली थी। मैंने पतले होने के लिए सूप पीना शुरू किया और उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं डायटिंग नहीं कर सकती। खाना बहुत जरूरी है।’
ग्रीन का कहना है कि वह खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी जैसा कुछ नहीं कर सकती। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 10:52