Last Updated: Friday, September 21, 2012, 15:01
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी 16 अक्टूबर को होगी, यह करीब तय माना जा रहा है लेकिन दोनों कलाकारों की शादी कहां होगी इसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। इस बीच, यह बात भी सामने आई है कि सैफ-करीना कोर्ट में जाकर शादी कर सकते हैं क्योंकि 12 सितंबर को दोनों कलाकारों को कथित रूप से बांद्रा के मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर में देखा गया था। दोनों ने रजिस्ट्रार को अपनी शादी के लिए अर्जी दी।
कानून के मुताबिक 12 सितंबर के बाद दोनों 30 दिन के भीतर कभी भी शादी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि दोनों 11 से 17 अक्टूबर के बीच कभी भी शादी कर सकते हैं क्योंकि शर्मिला टैगोर ने 18 अक्टूबर को पटौदी परिवार के मित्रों को दावत-ए-वलीमा के लिए बुलाया है।
परंपरा के मुताबिक शादी के बाद दो दिन बाद दावत-ए-वलीमा दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक 16 अक्टूबर को औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सैफ के बांद्रा वाले घर पर रजिस्ट्रार को बुलाया जा सकता है। हालांकि बांद्रा कोर्ट के सूत्रों ने बताया है कि रजिस्ट्रार को सैफ के घर बुलाए जाने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है।
सैफ इस समय लंदन में हैं और करीना कपूर शुक्रवार को अपना जन्मदिन उनके साथ मनाने के लिए रवाना हो गईं। इसी दिन करीना की बहुप्रतीक्षित फिल्म `हिरोईन` भी प्रदर्शित होनी है। समझा जाता है कि दोनों अपनी शादी की तैयारी कर रहे होंगे।
First Published: Friday, September 21, 2012, 13:17