बाथटब में टॉपलेस हुई रोजलिन खान - Zee News हिंदी

बाथटब में टॉपलेस हुई रोजलिन खान



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: मॉडल से अदाकारा बनी रोजलिन खान एक बार फिर उत्तेजक बनकर लोगों के सामने आई है। रोजलिन खान पेटा के ब्रेस्ट कैंसर पर आधारित जागरूकता अभियान से संबंधित एक शूट के दौरान टॉपलेस हो गई। पेटा के इस एड शूट में वह बाथटब में टापलेस नजर आ रही है।

 

इस तस्वीर में लाल रंग के पानी को खून के प्रतीक के रूप में दिखाया गया है जिसमें रोजलिन नजर आ रही है। इस प्रचार-प्रसार का मकसद है कि लोग वैसे सौंदर्य उत्पादों का ना खरीदें जिनके निर्माण के क्रम में जानवरों पर परीक्षण किए जाते है।

 

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान पर रोजलिन का यह फोटो शूट चर्चा में है। फिल्म निर्माता करण कक्कड़ मर्डर मामले में वह पिछले दिनों चर्चा में आई थी।

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 12:26

comments powered by Disqus