'बाबा का मुंह भी काला किया जाना चाहिए' - Zee News हिंदी

'बाबा का मुंह भी काला किया जाना चाहिए'

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: हमेशा सस्ती पब्लिसिटी पाने की खातिर सुर्खियों में रहनेवाली मॉडल पूनम पांडे ने योगगुरु बाबा रामदेव का मजाक उड़ाया है।

 

हमेशा ट्विटर पर सक्रिय रहनेवाली पूनम पांडे ने शनिवार को बाबा रामदेव के साथ घटित उस घटना पर मजाक उड़ाया है जब बाबा रामदेव पर कामरान सिद्दिकी ने काली स्याही फेंक दी थी।

 

पूनम ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया है- " रामदेव के लिए काला दिन, युवक ने योगगुरु पर काली स्याही फेंकी। क्या यह सच है" ?

 

पूनम जैसे ही इस घटना के बारे में कन्फर्म हुई तब उसने ट्विटर वॉल पर लिखा- " लोगों को बाबा रामदेव की बायी आंख में डिफेक्ट होने का कारण समझ में आना चाहिए, और उनका मुंह भी काला किया जाना चाहिए...बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला ..."

 

पूनम पांडे सुर्खियों में अक्सर रही है। उन्होंने पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इस बात का ऐलान किया था कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर वह न्यूड होंगी। हालांकि बाद में वह ऐसा करने पर मुकर गई। लेकिन सस्ती पब्लिसिटी पाने की कवायद में वह अक्सर सु्खियों में रहने लगी।

 

वह यू-ट्यूब पर अपनी कई उत्तेजक वीडियो अपलोड कर सुर्खियां बटोर चुकी है। पूनम पांडे ने टीम इंडिया को प्रेरित करने के लिए ट्विटर पर अपनी अर्धनग्न तस्वीरें भी जारी की थी।

First Published: Monday, January 16, 2012, 09:42

comments powered by Disqus