Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 14:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: मैगजीन प्लेब्वॉय के कवर पेज के लिए न्यूड फोटो शूट के बाद शर्लिन लगता है कि बोल्ड और बिंदास होने का रिकॉर्ड तोड़कर ही दम लेंगी। शर्लिन ने हाल में ही ट्वीट कर अपने फैंस की इस बात के लिए तारीफ की है कि उन्हें न्यूड फोटो शूट के फोटो पसंद आए।
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा है कि मैं सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरी प्लेब्वॉय के लिए मेरे न्यूड फोटो शूट की इतनी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि मेरे बोल्ड अवतार की तारीफ हो रही जिसके लिए मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करती हूं।
शर्लिन ट्वीटर पर ट्वीट में अपने कल्पनाओं में भी खोती नजर आती है। शर्लिन ने कहा है यह कितना उत्तेजक ऐहसास है, मैं बता नहीं सकती। लगता है मैं पता नहीं किन ऊंचाईयों पर जा रही हूं। संगीत की मस्ती के बीच उत्तेजना का अहसास हो रहा है। मुझे बचाओ मैं गिर रही हूं। मुझे प्यार करो मैं अकेली हूं। शर्लिन यहीं नहीं रुकी आगे लिखती है। मुझे आगोश में ले लो। प्यार ही वह दवा है जिससे यह हो सकता है। मैं वह सब छू लेना चाहती हू जिसकी मुझे इजाजत नहीं है। मैं तुम्हें बेहद प्यार करूंगी और प्यार में खो जाना चाहती हूं।
शर्लिन इन दिनों आसमान की नई ऊंचाईयों पर उड़ रह है। उन्हें ऐसा लगता है कि जो कारनामा उन्होंने कर दिखाया वह कोई और नहीं कर सकता।
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 14:20