बिक गई मडोना की न्यूड तस्वीर - Zee News हिंदी

बिक गई मडोना की न्यूड तस्वीर

न्यूयार्क: वर्ष 1990 में दिग्गज पाप गायिका मडोना की ली गई अर्धनग्न तस्वीर को एक गुमनाम खरीददार ने लगभग 24 हजार डालर में खरीद लिया है।

वर्ष 1990 में ली गई यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में मडोना अर्धनग्न स्थिति में बिस्तर पर लेटी हुई हैं और सिगरेट पी रही हैं और उनका शरीर आंशिक रूप से चादर से ढका हुआ है। एक अज्ञात व्यक्ति ने इसे 23 हजार 750 डालर में खरीदा है जो अनुमान से करीब तीन गुना है।

न्यूयार्क के सेलरूम में इस तस्वीर को बेचने वाले बोनहम के जुडिथ यूरिच ने कहा कि यह बहुत शानदार तस्वीर है। इस तस्वीर को स्टीवन मेइसेल ने खींचा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 08:36

comments powered by Disqus