Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 16:32

लॉस एंजिल्स : मिस वर्ल्ड 2013 के आयोजकों ने घोषणा की है कि इंडोनेशिया में मुस्लिम समुदायों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र इस बार सौंदर्य प्रतियोगिता में बिकिनी राउंड नहीं होगा।
एस शोबिज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में मिस वर्ल्ड 2013 के प्रसारक और आयोजक आरसीटीआई के एदजी एस सोएरातमदजी ने बताया कि प्रतिभागी अब बिकनी की जगह लंबा बाली सरॉग पहनकर रैंप पर चलेंगी।
सोएरातमदजी ने कहा, ‘हमारे पारंपरिक मूल्यों और सभ्यता का सम्मान करते हुए इस वर्ष मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में बिकिनी राउंड नहीं होगा। यह इंडोनेशिया में एक संवदेनशील मामला है। हमने पिछले साल इस पर चर्चा की थी और वे सहमत हो गए हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 11:02