Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 04:38
लॉस एंजिलिस: रीयलिटी टीवी स्टार किम करदंशियां अब एक प्लास्टिक सर्जन के खिलाफ मुकदमा ठोकने की तैयारी कर रहीं हैं। उनका कहना है कि एक सर्जन ने अपने एक विज्ञापन में बोर्ड पर उनकी तस्वीर का प्रयोग किया है।
टीएमज़ेड के अनुसार डॉक्टर विक्टर रोमिरेज नाम के सर्जन ने अपने एक विज्ञापन में कर्दाशियां की बिकनी पहने तस्वीर लगाई है और उसके साथ लिखा है ‘अपनी खूबसूरती के साथ समझौता न करें।’’ दिलचस्प है कि सर्जन ने कहा है कि उसने किम कर्दाशियां से बात नहीं की है क्योंकि उनके पास उनका नंबर नहीं है ।
अब किम ने इस मसले पर वकीलों की मदद लेनी शुरू कर दी है और वे इसे आगे ले जायेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 10:08