बिकनी से परहेज नहीं: परिणीति - Zee News हिंदी

बिकनी से परहेज नहीं: परिणीति

मुंबई: अपनी हालिया फिल्म ‘इशकजादे’ से प्रसिद्धि बटोर रहीं परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें बिकनी पहनने से कोई परहेज नहीं है ।

 

‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से 2011 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली 24 वर्षीय परिणीति ने कहा कि उन्होंने अभिनेत्री के रूप में अपने लिए कोई सीमाएं तय नहीं की हैं और यदि कहानी की जरूरत होगी तो वह अंतरंग दृश्य देने से भी नहीं हिचकेंगी ।

 

उन्होंने कहा, ‘जब मैं इशकजादे कहानी पढ़ रही थी तब मैंने प्रेम या चुम्बन संबंधी दृश्य के बारे में नहीं सोचा था। फिल्म में इस दृश्य को डालना सही है और इसका मतलब यह नहीं है कि यह लुत्फ या हर किसी के लुत्फ उठाने के लिए डाला गया ।’

 

इशकजादे’ रोमांटिक फिल्म है । यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चापेड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म को हबीब फैजल ने निर्देशित किया है । फिल्म जहां अर्जुन के लिए शुरुआती मंच है, वहीं ‘दो दूनी चार के बाद’ निर्देशक के रूप में फैजल के लिए यह दूसरी फिल्म है ।

 

गत 11 मई को रिलीज हुई ‘इशकजादे’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अपने पहले सप्ताहांत में इसने 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है । ऐसा माना जाता है कि फिल्म 25 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 11:24

comments powered by Disqus