बिकेगा जोली- पिट की हवेली - Zee News हिंदी

बिकेगा जोली- पिट की हवेली



एजेंसी। हॉलीवुट की सबसे हॉट माने जाने वाली जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली अपनी मलिबू स्थित हवेली बेचने वाले हैं. इस हवेली की कीमत अनुमित कीमत 1.37 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

यह जानकारी एक वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' ने जारी की है. वेबसाइट के मुताबिक पिट, जोली इस हवेली को बेचना चाहते हैं. कहा जाता है कि इस हवेली से प्रशांत महासागर का मनमोहक नजारा दिखता है और इसमें चार कमरे व चार स्नानघर हैं. इसके अलावा इसमें गर्म पूल, एक निजी टेनिस कोर्ट भी है.

पिट और जोली इन दिनों लॉस एंजेलिस के ईस्ट हॉलीवुड इलाके में रह रहे हैं

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 15:06

comments powered by Disqus