Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 06:29
लंदन : माइकल जैक्सन की अब तक कभी नहीं देखी गई एक फुटेज की इस महीने के अंत में बिक्री होगी। कांटैक्ट म्यूजिक के अनुसार दिवंगत पॉप सम्राट का पूर्व चालक इस टेप को बेचेगा जिसकी रिकॉर्डिंग 1993 में ब्यूनस आयर्स अर्जेंटिना में उनके डेंजरस टूर के दौरान हुई थी।
ऐसा माना जाता है कि जैक्सन ने रिकॉर्डिंग के बाद इस फिल्म को रद्दी की टोकरी में फेंकने का फैसला किया था क्योंकि वह परियोजना से प्रसन्न नहीं थे। बाद में उन्होंने इसे अपने चालक को उपहार के रूप में दे दिया।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि दो घंटे की फिल्म 64 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई कर सकती है। इसकी बिक्री 26 नवम्बर को फेम ब्यूरो द्वारा की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 12:06