बिग बी 10 डाउनिंग स्ट्रीट चैरिटी समारोह में विशेष मेहमान

बिग बी 10 डाउनिंग स्ट्रीट चैरिटी समारोह में विशेष मेहमान

बिग बी 10 डाउनिंग स्ट्रीट चैरिटी समारोह में विशेष मेहमान लंदन : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की पत्नी सामंथा कैमरन द्वारा उनके सरकारी आवास पर आयोजित एक चैरिटी समारोह में विशेष अतिथि थे। समारोह का आयोजन मधुमेह रोगियों के लिए किया गया था। इस समारोह का आयोजन लिसेस्टर स्थित चैरिटी संस्थान ‘सिल्वर स्टार’ की छठीं वषर्गांठ के मौके पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में किया गया जो 275 से अधिक सालों से ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आवास रहा है।

यह पहला मौका नहीं है जब अमिताभ बच्चन किसी चैरिटी में शामिल हुए हैं। पिछले वर्ष, अपने 70वें जन्मदिन पर सिल्वर स्टार ने बिग बी को जन्मदिन के अनोखे तोहफे के रूप में मुंबई शहर के लिए मोबाइल डाइबिटीज यूनिट भेंट की थी। इस यूनिट को ‘अमिताभ’ नाम दिया गया है जो शहर के सर्वाधिक पिछड़े इलाकों में लोगों को मुफ्त चिकित्सा जांच उपलब्ध कराती है।

इस समारोह में प्रधानमंत्री कैमरन भी मौजूद थे। इस मौके पर सांसद कीथ वाज ने कहा, मधुमेह एक टाइम बम की तरह है। भारत में करीब छह करोड़ 20 लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं और वर्ष 2025 तक यह आंकड़ा करीब दस करोड़ होने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 17:10

comments powered by Disqus