बिग बी और जया ने मनाई शादी की 39वीं सालगिरह

बिग बी और जया ने मनाई शादी की 39वीं सालगिरह

मुंबई : अपनी शादी की 39वीं वषर्गांठ पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उस समय की परिस्थितियों की याद में डूब गये जब उन्होंने अभिनेत्री जया भादुड़ी के साथ ब्याह रचाया था। इस 69 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लाग पर तीन जून 1973 को जल्दबाजी में हुई शादी के बारे में लिखा। यह शादी इसलिए जल्दबाजी में हुई ताकि वह अपनी फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए जया के साथ छुट्टियां बिताने जा सकें।

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि शादी को 39 साल हो गये, बधाइयां देने के लिए परिवार एकत्रित हुआ है, अब यह समय उन पलों को याद करने और उनमें डूब जाने का है। उन्होंने लिखा कि कुछ समय पहले ‘जंजीर’ रिलीज हुई थी। जया मैंने और कुछ प्रिय मित्रों ने फैसला किया कि अगर फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो हम सभी छुट्टियां मनाने लंदन जाएंगे। इसलिए मैंने अपने माता पिता को अपने फैसले के बारे में बताया।

बच्चन ने लिखा कि इस फैसले को लेकर मेरे पिता मुझ पर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि अगर तुम इस लड़की के साथ छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हो तो तुम्हें उससे शादी करनी होगी और फिर जाना होगा। उन्होंने लिखा कि मैं आज्ञाकारी बच्चा था, मैंने जल्दबाजी में आयोजित शादी समारोह में परिवार और कुछ प्रिय मित्रों के बीच अगले दिन शादी कर ली और उसी रात छुट्टियां मनाने चले गये। बिग बी ने कहा कि उनकी शादी साधारण बंगाली शैली में हुई क्योंकि बड़े समारोह के लिए समय नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 21:19

comments powered by Disqus