बिग बी की सेहत सुधरी, नहीं होगी सर्जरी - Zee News हिंदी

बिग बी की सेहत सुधरी, नहीं होगी सर्जरी

मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की सेहत में सुधार के संकेत मिले हैं, हालांकि शनिवार को उनका सीटी स्कैन किया जा सकता है। बीते सप्ताह उनके पेट की सर्जरी की गई थी।

 

बच्चन ने बीती रात अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘सेहत में हल्का, बहुत हल्का सुधार होता दिख रहा है। हालांकि अभी बहुत कुछ किया जाना और निगरानी बाकी है। बुखार नियंत्रण में है और रक्त की जांच में कुछ बातें अच्छी सामने आई हैं, जिससे चिकित्सा दल खुश है।’

 

उन्होंने कहा, ‘आज एक सीटी स्कैन किए जाने की योजना थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। इस पर कल विचार किए जाएगा। अब मैं पानी और चाय ले रहा हूं। आपकी दुआएं रंग लाती नजर आ रही है।’ बच्चन की एक और सर्जरी होने वाली थी, हालांकि कुछ सुधार के संकेत मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है।

 

सेवेन हिल्स के सूत्रों का कहना है, ‘यह फैसला किया गया है कि फिर से एक सर्जरी नहीं की जाएगी क्योंकि सेहत में थोड़ा सुधार हो रहा है।’  (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 16:59

comments powered by Disqus