Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 13:53
मुंबई : अपने पेट के दो ऑपरेशन कराने के बाद मुम्बई के एक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के शीघ्र ठीक होने की कामना की है।
अमेरिका में अपने फेफड़े के कैंसर का इलाज करा रहे युवराज ने मंगलवार को सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, पीड़ा से मजबूत जीवट के लोग उबर जाते हैं और अति शक्तिशाली किरदार चोटों पर विजय पा लेते हैं।
युवराज की इस टिप्पणी पर अमिताभ ने कहा, मुझे उम्मीद है कि युवराज आपकी सेहत में सुधार हो रहा है, आप जल्दी ठीक हों, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
युवराज ने वेबसाइट पर 69 वर्षीय अभिनेता के जीवट की प्रशंसा करते हुए कहा, सबसे बड़े उदाहरणों में से बच्चन एक हैं। मेरे स्वास्थ्य में प्रत्येक दिन सुधार हो रहा है, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
अस्पताल में भर्ती महानायक के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें कुछ दिनों में अस्तपताल से छुट्टी दी जा सकती है। अमिताभ का हालांकि कहना है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 19:23