Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 03:14
बनासकंठा (गुजरात) : पर्यटन पर एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में गुजरात आए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पाटन जिले के सिद्धपुर शहर के प्रसिद्ध बिन्दु सरोवर में ‘श्राद्ध’ कर्म किया।
अधिकारियों ने कहा कि बिंदु सरोवर ‘मातृ तर्पण’ के लिए मशहूर है और मेहसाणा जिले के वादनगर के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने श्राद्ध का क्रिया कर्म किया। उन्होंने कहा कि संस्कार में एक दर्जन से ज्यादा पुजारियों ने हिस्सा लिया।
पाटन के कलेक्टर जे.जी. हिंगराजिया ने कहा, ‘उन्होंने (बच्चन) लगभग पांच घंटे उस जगह पर बिताए और फिर दोपहर में मेहसाणा जिले के वादनगर के लिए रवाना हो गए।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 08:44