Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 14:36
नई दिल्ली : ‘अमर अकबर एंथोनी’ ‘दो अंजाने’ और ‘शराबी’ जैसी फिल्मों में शराबी की भूमिका निभा चुके सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में शराबी सीन के लिए रणबीर शोरे के अभिनय कौशल की प्रशंसा की है।
अमिताभ ने ट्विटर पर रणबीर शोरे को संबोधित करते हुए कहा कि तुमने एक शराबी की भूमिका में शानदार अभिनय किया है। इसके जवाब में शोरे ने ट्वीट किया कि बच्चन सर, धन्यवाद, यह मेरे लिए क्रिसमस को तोहफा है और शायद यह फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट’ है। शोरे ‘ट्रैफिक सिग्नल’ ‘भेजा फ्राई’ और ‘मिथ्या’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 20:06