बिग बी,विद्या 2012 के सबसे चर्चित शाकाहारी व्यक्ति

बिग बी,विद्या 2012 के सबसे चर्चित शाकाहारी व्यक्ति

बिग बी,विद्या 2012 के सबसे चर्चित शाकाहारी व्यक्ति नई दिल्ली: हिंदी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री विद्या बालन को पेटा की वर्ष 2012 के सबसे चर्चित शाकाहारी शख्सियत चुना गया है।

अमिताभ को इससे पहले तीन बार यह खिताब मिल चुका है और विद्या भी वर्ष 2010 में इस खिताब से नवाजी गई थीं।

खिताब की दौड़ में मिस यूनिवर्स नेहा धूपिया, शाहिद कपूर, सोनू सूद, धनुष, करीना कपूर और हेमा मालिनी भी शामिल थे।

इस मौके पर विद्या ने कहा कि मैं शकाहारी हूं और इसके कारण मेरे खाना पचाने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है, जो वजन कम करने में बड़ा सहयोगी है। पेटा जानवरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली संस्था है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 13:42

comments powered by Disqus