बिग बॉस 2 विनर आशुतोष ने शराब पीकर किया ड्रामा-‘Bigg Boss 2’ winner Ashutosh Kaushik’s drunken drama

बिग बॉस 2 विनर आशुतोष ने शराब पीकर किया ड्रामा

बिग बॉस 2 विनर आशुतोष ने शराब पीकर किया ड्रामाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: `बिग बॉस` सीजन-2 के विजेता आशुतोष कौशिक पर एक पार्टी के दौरान नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगा है। मुंबई के लोखंडवाला इलाके में देर रात एक रेस्टोरेंट में आयोजित पार्टी में जमकर हंगामा हुआ। आशुतोष कौशिक का कहना है कि उनके साथ रेस्‍टोरेंट में मारपीट की गई।

कहा जा रहा है कि हंगामे की शुरुआत फोटो खिंचवाने पर हुई। इसी बीच किसी ने आशुतोष के फोटोग्राफर दोस्‍त को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद कई लोग हंगामा और मारपीट पर शुरू हुआ। इसी हंगामे में आशुतोष की भी पिटाई हो गई। आशुतोष का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें पिटते हुए देखती रही।

उसके बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलकर भी आशुतोष ने सड़क पर खूब ड्रामा किया। उन्‍होंने कहा कि मुझे पार्टी में थप्‍पड़ मारा गया, लेकिन महाराष्‍ट्र पुलिस ने मेरी कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि महाराष्‍ट्र पुलिस तो तब आती है जब थप्‍पड़ पड़ जाता है।

First Published: Thursday, March 14, 2013, 09:58

comments powered by Disqus