Last Updated: Friday, November 2, 2012, 15:23

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: अपने पिता की मौत की वजह से बिग बॉस-6 छोड़नेवाली मॉडल करिश्मा कोटक का स्थान लेंगी मॉडल और सेलिब्रिटी मिंक बरार। ऐसा लगता है कि कलर्स चैनल ने बिना देरी किए करिश्मा की जगह पर मिंक बरार को रखने का फैसला कर लिया।
पार्ट टाइम में बॉलीवुड में अभिनय करनेवाली मिंक कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के साथ बदसलूकी के मामले को लेकर विवादों में आई थी।
मिंक ने बॉलीवुड में प्यार का तराना फिल्म से अपना करियर शुरु किया था। मिंक स्वर्गीय अभिनेता देवानंद की खोज हैं जिन्हें देवानंद ने अपनी फिल्म में ब्रेक दिया था। अब देखना यह है कि बॉलीवुड में मिंक अपना कौन सा जलवा दिखा पाती है।
गौरतलब है कि मनोरंजन कलर्स चैनल की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लगभग चार हफ्तों तक बिग बॉस-6 में रहने के बाद करिश्मा अब प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहेंगी। इसकी वजह करिश्मा कोटक के पिता का लिवर सिरोसिस अकस्मात निधन होना बताया गया है।
First Published: Friday, November 2, 2012, 14:54