Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 15:02

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : भारतीय टीवी जगत में यदि आप कुछ मसाला सामग्री का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रियलिटी शो बिग बॉस का छठा सीजन कुछ ही दिनों में टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है और मनोरंजन की दुनिया में इस शो और इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी को लेकर अभी से ही खासी चर्चा शुरू हो गई है। इस शो के लिए सलमान खान प्रोमोशनल टीजर्स में नजर आने लगे हैं।
इस शो की शुरुआत से पहले हमेशा इसके प्रतिभागियों को लेकर उत्सुकता बनी रहती है और कयास लगाए जाते रहे हैं। इस बार भी बिग बॉस-6 में कौन-कौन से प्रतिभागी शामिल होंगे, चर्चाएं अभी से जोर पकड़ ली है। ताजा चर्चाओं के अनुसार, विवादास्पद आध्यात्मिक गुरु स्वामी नित्यानंद बिग बॉस के घर में इस बार प्रतिभागी के तौर पर शामिल होंगे।
बिग बॉस के घर में अभी तक विभिन्न क्षेत्रों से रियल लाइफ में कई विवादास्पद किरदार शामिल हुए हैं। अब इस बार यदि स्वामी नित्यानंद शामिल होंगे तो विवादित शख्सियत की फेहरिस्त और लंबी हो जाएगी। गौर हो कि स्वामी नित्यानंद बीते दिनों कई विवादों में शामिल रहे हैं। स्वामी उस समय सुर्खियों में छा गए, जब एक तमिल अभिनेत्री रंजीता के साथ उनके अंतरंग पलों का वीडियो एक रीजनल चैनल ने जारी कर दिया। इस वीडियो में स्वामी नित्यानंद अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में दिखे थे।
कथित तौर पर उनके ऊपर अपनी एक शिष्या के साथ पांच वर्षों में 40 बार दुष्कर्म करने का आरोप भी लगा था।
First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:02