बिग बॉस-6: सपना ने सलमान खान को कहा `सीरियल वूमेन बीटर!

बिग बॉस-6: सपना ने सलमान खान को कहा `सीरियल वूमेन बीटर!

बिग बॉस-6: सपना ने सलमान खान को कहा `सीरियल वूमेन बीटर!ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बिग बॉस का छठा सीजन दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। इसमें शामिल यूं तो हर प्रतियोगी चर्चा में है लेकिन बॉलीवुड और सेलिब्रेटी जगत की नामचीन ड्रेस डिजाइनर सपना भवनानी की चर्चा खूब ज्यादा है। उसकी वजह है कि उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर जबरदस्त हमला बोला है और उन्हें सीरियल वूमेन बीटर (औरतों को पीटने वाला) बताया है।

जब सलमान बिग बॉस-6 में दो दिन शो के प्रतियोगियों से मुखातिब होते हैं उसी दौरान सपना उनपर बरस पड़ीं। इस दौरान सलमान ने भी सपना पर ताबड़तोड़ व्यंग बाण चलाए। फिर क्या था। सपना भी बरस पड़ी और उन्होंने भी सलमान को करारा जवाब दिया।

सलमान ने सपना से पूछा कि अगर आप यहां गेम नहीं खेल रही है तो क्या आप यहां (बिग बॉस-6 में) पिकनिक मनाने आई है, क्या यह कोई रिसोर्ट है।

सलमान के इतना कहने पर सपना बरस पड़ीं। कोई हक नहीं बनता आपका कि आप मुझे हर हफ्ते बेइज्जती करते रहे...क्योंकि आप मुझे पैसा देते हो, मैं आपकी बुल शी...ट सुनती रहूंगी हर फ्राइडे।

एक नामचीन अखबार के मुताबिक सपना ने इस दौरान सलमान के लिए गाली-गलौज के शब्दों का भी इस्तेमाल किया और सलमान को टारगेट करते हुए उन्हें सीरियल वूमेन बीटर तक कह डाला।

खबरों के मुताबिक सपना ने यहां तक कह दिया कि अगर मैं बिग बॉस-6 जीतती हूं तो सलमान की पेंटिंग खरीदकर उन्हें गिफ्ट करूंगी।

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 16:55

comments powered by Disqus