बिग बॉस-6: सलमान ने बनाए कड़े नियम, प्रतिभागी मानने को मजबूर

बिग बॉस-6: सलमान ने बनाए कड़े नियम, प्रतिभागी मानने को मजबूर

बिग बॉस-6: सलमान ने बनाए कड़े नियम, प्रतिभागी मानने को मजबूरज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के छठे सीजन का आगाज जल्‍द होने जा रहा है और दर्शक भी इस शो को लेकर काफी उत्‍सुक हैं। पहले की तरह इस बार भी शो के होस्‍ट सलमान खान ही हैं। इस बार सलमान बिग बॉस के घर के सदस्‍यों के लिए कड़े नियम एवं प्रावधान लागू करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि इसके मद्देनजर उन्‍होंने कुछ गाइडलाइंस तय किए हैं। ऐसे में सभी प्रतिभागियों को इसे मानना अब मजबूरी होगी।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस का शो अपने गलत कारणों के चलते ही हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। हालांकि बिग बॉस के इस सीजन में पूरा पारिवारिक मनोरंजन का दावा किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो सलमान खान धन्‍यवाद के पात्र हैं, यदि वह इस शो के बेहतर प्रदर्शन के अपने वायदे पर खड़े उतरते हैं।

अभिनेता इन दिनों इस रियलिटी शो के प्रोमोशन में खासा व्‍यस्‍त हैं। प्रोमोशन में कुछ सींस में सलमान एक तोता और मछली से बात करते नजर आते हैं। इस शो को जो हालिया प्रोमो टीजर सामने आए हैं, `उसमें सलमान ने तीन बंदरों के जैसा कुछ अभिनय किया है। जिसमें कहा गया है, ` बुरा मत देखो, बुरा मत कहो, बुरा मत सुना`।

सलमान की फिल्‍में अपनी साफ-सुथरी कंटेंट के लिए जानी जाती है और अब इस शो में भी वह कुछ वैसा ही चाहते हैं। सल्‍लू लगातार इस शो की मेजबानी करेंगे और इस बार इसे एक पारिवारिक मनोरंजन कार्यक्रम बनने की उम्‍मीद लगाई जा रही है। यदि बिग बॉस-6 में पहले के शो की तुलना में व्‍यस्‍क मसालों की कमी रहेगी तो यह देखना होगा कि इस शो के प्रति दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया होती है।

First Published: Thursday, October 4, 2012, 15:22

comments powered by Disqus