Last Updated: Friday, September 13, 2013, 16:59

मुंबई : सलमान खान का कहना है कि वह सेलेब्रिटी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन सात की मेजबानी के लिए प्रति एपिसोड पांच करोड़ रूपए नहीं, जैसा कि खबरें हैं, बल्कि उससे भी ज्यादा ले रहे हैं।
बताया जाता है कि अभिनेता ‘कलर्स’ के इस शो के लिए पिछले सीजन के लिए जितना पैसे ले रहे थे, उसे उन्होंने दोगुना कर दिया है लेकिन यह राशि कितनी है, उसके बारे में वह चाहते हैं कि मीडिया अटकल लगाता रहे।
जब पूछा गया कि क्या वह प्रति एपिसोड पांच करोड़ रूपए ले रहे हैं तब सलमान ने कहा कि कम है, यह आंकड़ा कम है। ज्यादा चार्ज कर रहा हूं। वह चौथी बार इस शो के मेजबान बनने जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 16:59