`बिग बॉस` के घर दोबारा नहीं जाऊंगी: सनी लियोन

`बिग बॉस` के घर दोबारा नहीं जाऊंगी: सनी लियोन

`बिग बॉस` के घर दोबारा नहीं जाऊंगी: सनी लियोन मुंबई : `जिस्म 2` के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश करने की तैयारी कर रहीं सनी लियोन ने कहा है कि वह दोबारा `बिग बॉस` में हिस्सा नहीं लेंगी। सनी ने कहा कि मैं दोबारा उस घर में नहीं जाऊंगी, यह पागलपन है। लेकिन इसने मेरे लिए एक नई दुनिया के दरवाजे खोल दिए जिसकी मैंने कभी कल्पना न की थी।

सनी पिछले वर्ष रियलटी शो `बिग बॉस` में हिस्सा लिया था और तभी फिल्मकार महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म `जिस्म 2` के लिए चुन लिया।

सनी ने कहा कि भट्ट साहब `बिग बॉस` के घर आए और फिल्म में काम करने के लिए मुझसे बात की। यह बात मेरे दिमाग में कभी नहीं आई थी। मैंने सोचा था कि शो से बाहर होने के बाद मैं भारत वापस कभी नहीं आऊंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 18:22

comments powered by Disqus