Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 09:02
मुंबई : अपनी आने वाली फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ के प्रचार की खातिर अभिनेता इमरान खान और निर्माता करन जौहर टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ में दिखाई देंगे। निर्देशक शकुन बत्रा की पहली रोमांटिक और हास्य फिल्म में इमरान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। निर्माता करण जौहर की यह फिल्म अगले साल फरवरी में प्रदर्शित होने वाली है।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर अपने प्रेमी सैफ अली खान के साथ छुट्टी पर हैं जिसके चलते वह वह इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगी। ‘बिग बॉस’ के पांचवे संस्करण के फाइनल में अमर उपाध्याय, आकाश दीप सहगल, सिद्धार्थ भारद्वाज, जुही परमार और महक चहल के बीच कड़ी टक्कर है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 14:32