Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 18:36
मुंबई : मॉडल और अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा नौवीं ऐसी प्रतिभागी हैं जो आज बिगबॉस के घर से बाहर हो गई। अभिनेता राजा चौधरी की पूर्व महिला मित्र श्रद्धा करीब नौ सप्ताह तक शो में रही। घर के अंदर अपने प्रवास के दौरान वह किसी बड़ी बहस में शामिल नहीं थी। हालांकि इस सप्ताह उनका एक साथी प्रतिभागी स्काई या आकाशदीप सहगल के साथ बहस हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 00:06