बिग बॉस के नए मेहमान होंगे अमर - Zee News हिंदी

बिग बॉस के नए मेहमान होंगे अमर



मुंबई : विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अभी तक केवल शक्ति कपूर एकमात्र पुरुष प्रतिभागी हैं, लेकिन अब अभिनेता अमर उपाध्याय भी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो आज सुबह ‘बिग बॉस 5’ के घर में पहुंचे।

अभी तक शक्ति कपूर के अलावा अन्य 13 प्रतिभागी महिलाएं हैं, जिनमें से निहिता विश्वास घर छोड़ चुकी हैं। टेलीविजन पर किसी समय ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ के ‘मिहिर वीरानी’ के रूप में लोकप्रिय रहे अमर उपाध्याय से शो को और रोचक बनाने की उम्मीदें की जा रहीं हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर को पागलों का घर की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके जाने से घर में एकमात्र पुरुष प्रतिभागी शक्ति कपूर को मदद मिलेगी।

अमर ने कहा कि हां मैं पागलों के घर में घुस रहा हूं और पूरी तरह तैयार हूं। मैं शक्ति कपूर की मदद करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने बिग बॉस 5 में शामिल होने का फैसला केवल खुद को चुनौती देने के लिए किया क्योंकि मैं बहुत चंचल इंसान हूं और पार्टियां, तेज चलने वाली कारें तथा लंबी ड्राइव पर जाना मुझे पसंद है। घर की महिलाओं का सामना अभी तक शक्ति कपूर से हुआ है, जिन्हें मैं अंकल मानता हूं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 20:41

comments powered by Disqus