Last Updated: Monday, March 5, 2012, 05:21
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान इसके अगले सीजन में नजर नहीं आ सकते हैं।
खबर है कि सलमान खान ने शो के को-होस्ट और अपने अजीज मित्र संजू बाबा यानी संजय दत्त को 'बिग बॉस-6' को होस्ट करने कहा है। इससे पहले दोनों बिग बॉस के पिछले सीजन में एक साथ नजर आए थे।
गौरतलब है कि सलमान खान ने 'बिग बॉस-4' को भी होस्ट किया था जिससे इस शो की टीआरपी और बढ़ गई थी। पिछले दिनों अपने ईलाज और शूटिंग की व्यस्ता के कारण सलमान 'बिग बॉस-5' में बहुत कम नजर आए थे। उनकी जगह संजय दत्त शो को होस्ट करते नजर आए थे। अब जब ऐसी खबर आ रही है तो सलमान के प्रशंसक और शो के चहेता थोड़े निराश हो सकते हैं।
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 13:23