Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 16:44

नई दिल्ली : रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के घर स्वामी अग्निवेश और क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के आने के बाद अब बारी जापानी सूमो पहलवान और चैम्पियन यामामोतोयामा की है।
यामामोतोयामा का वजन 601 पाउंड यानी करीब 272 किलोग्राम है और वह अब तक के सबसे विशाल सूमो पहलवान हैं। वह जापान के सबसे विशालकाय इंसान भी हैं।
बिग बॉस के घर में उनका प्रवेश शो के आखिरी हफ्ते में केवल कुछ दिनों के लिए होगा। हालांकि उनकी वहां अन्य प्रतिभागियों से बातचीत बेहद मुश्किल भरी होगी। पहलवान को अंग्रेजी न बोलनी आती है और ना ही वह यह भाषा समझते हैं।
उन्हें अपनी जरूरतों के लिए दूसरे प्रतिभागियों से संपर्क करने के लिए तस्वीरों का सहारा लेना पड़ेगा।
जापानी पहलवान के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और घर के डाइनिंग इलाके को उनके शयनकक्ष और खानेपीने की जगह में तब्दील किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 22:14