बिग बॉस में कपड़े उतारेंगी पूनम पांडे! - Zee News हिंदी

बिग बॉस में कपड़े उतारेंगी पूनम पांडे!



जी न्यूज ब्यूरो

मुंबई. बिग बॉस का पांचवां सीजन कुछ ज्यादा हीं चर्चा में आ गया है. पहले 12 सुंदरियों के साथ एकमात्र पुरुष का इस घर में रहना और अब यह खबर कि बात- बात पर कपड़े उतारने की बात करने वाली पूनम पांडे इस शो में स्पेशल इंट्री करेंगी. चर्चा यह भी है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम अमर उपाध्याय इस शो में आने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.

 

अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखने वाली पूनम पांडे ने पहले भी खूब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने के बाद वह अपने कपड़े उतार देंगी.

 

सूत्रों के अनुसार पूनम को पहले भी शो में आने का ऑफर दिया गया था लेकिन वह शो में खास जगह  चाह रहीं थी, इसलिए अब वो कुछ दिनों के लिए बिग बॉस के घर में स्पेशल इंट्री करेंगी. इतना हीं नहीं अगर खबर सही है तो वह इस घर के अंदर अर्धनग्न भी हो सकती हैं. इस तरह उन्हें शो में लाने का नायाब तरीका निकाला गया है.

 

अब इतना तो तय है कि अगर सब कुछ योजना मुताबिक हुआ तो शो की चर्चा तो होगी हीं साथ में विवाद भी बनेगा और पूनम को जो पब्लिसिटी मिलेगी वो अलग. पूनम पहले भी ट्विटर के जरिए अपनी मनमौजी तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं और अपनी एक मनोरंजक वेबसाइट भी लांच कर चुकी हैं. 

First Published: Sunday, October 9, 2011, 12:04

comments powered by Disqus