Last Updated: Friday, December 23, 2011, 16:53
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई : जी हां, आपने सही पढ़ा, रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस-5’ के घर में मॉडल और अभिनेत्री महक चहल की वापसी हो गई है। बता दें कि महक इस घर से दो हफ्ते पहले बाहर हो गईं थी। वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए महक इस सप्ताहांत बिग बॉस के घर में प्रवेश कर जाएंगी।
इसकी आधिकारिक जानकारी कलर्स चैनल ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए दी है। मालूम हो कि सलमान खान की खास महक चहल को 11 दिसंबर को इस शो से बाहर किया गया था। घर की पूर्व सदस्य सोनाली नागराणी और लक्ष्मी नारायण भी दो कंटेस्ट थे जो वाइल्ड कार्ड एंट्री की रेस में शामिल थे। हालांकि महक को दर्शकों की तरफ से सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से उनकी इस शो में वापसी हुई है।
अब इन अटकलों को भी काफी बल मिला कि शो के होस्ट बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने महक चहल का शो के दौरान काफी समर्थन किया। जबकि पूजा मिश्रा और पूजा बेदी भी महक का साथ देने के लिए सलमान खान पर आरोप लगा चुकी हैं। पूर्व में घर के सदस्य सिद्धार्थ भारद्वाज को भी महक के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए सलमान ने चेतावनी दी थी।
अब जबकि महक इस शो में फिर से प्रवेश करेंगी, उनके आकाशदीप सहगल उर्फ स्काई के साथ बेहतर समीकरण न होने के चलते इस शो के काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंचने की उममीद बढ़ गई है।
First Published: Friday, December 23, 2011, 22:23