'बिग बॉस में भाग लेना बड़ी भूल' - Zee News हिंदी

'बिग बॉस में भाग लेना बड़ी भूल'

नई दिल्ली  : रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर हो जाने वाली मनदीप बेवली का कहना है कि शो में भाग लेने का फैसला एक बड़ी भूल थी।

 

मनदीप का कहना है, मेरा अनुभव काफी निराशाजनक और आंख खोलने वाला रहा। मैंने काफी कुछ सीखा लेकिन मैं हैरान रह गई कि लोग पैसे के लिए क्या-क्या करते हैं। मैं हैरान हूं कि जीने के लिए लोग इतना नीचे तक गिर सकते हैं। बिग बॉस में प्रवेश करना एक बड़ी भूल थी। मैं शो के कांसेप्ट के बारे में नहीं जानती थी और इसलिए मैंने गलत फैसला लिया। बिग बॉस के घर में रहने के दौरान टेलीविजन एंकर मनदीप काफी चुप-चाप रहा करती थी।

 

बिग बॉस में रहने वाले अन्य प्रतिभागियों के बारे में मनदीप ने कहा कि हर कोई बनावटी है और कैमरे के सामने अभिनय करते हैं। उन्होंने कहा, शो के बारे में कुछ भी वास्तविक नहीं है। सभी प्रतिभागी अभिनय करते हैं। एक बार की घटना है कि घर में जब पूजा मिश्रा, प्रतिभागी अमर उपाध्याय के साथ लड़ रही थी तो मैं हंसने लगी क्योंकि मुझे यह बिल्कुल एक तमाशा लगा लेकिन हर किसी ने मुझे रोका। हम सब को गंभीर बने रहने को कहा गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 17:12

comments powered by Disqus