Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 19:20

मुंबई : क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू का रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ का सफर शुक्रवार को खत्म हो गया। हालांकि उनका कहना है कि आधे रास्ते में छोड़ने की उनकी योजना नहीं थी।
अमृतसर से सांसद सिद्धू के मुताबिक उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें शो छोड़ने को कहा क्योंकि उन्हें आगामी गुजरात चुनाव अभियान में शामिल होना है। सिद्धू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने इस तरह बीच सफर में इसे छोड़ने की योजना नहीं बनायी थी। हालात के कारण मुझे हाउस से बाहर आना पड़ा। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं शो से बाहर आऊंगा। रियल्टी शो में एक माह तक रहने के बाद 49 वर्षीय सिद्धू इससे बाहर आ गए।
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने चैनल से कहा कि मुझे शो से बाहर आने दिया जाए क्योंकि नितिन गडकरी ने उन्हें कहा कि आगामी गुजरात चुनावों में भाजपा के अभियान के लिए मेरी जरूरत होगी। सिद्धू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि शो में जाने को लेकर मैंने पार्टी के लोगों को यह सूचित नहीं किया था। उन्हें इस बारे में जानकारी थी। लेकिन, जब मैं शो के लिए गया उस समय अभियान के लिए तारीख तय नहीं हुयी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 19:20