बिग बॉस से बाहर हुई महक चहल - Zee News हिंदी

बिग बॉस से बाहर हुई महक चहल

मुंबई: मॉडल अभिनेत्री महक चहल बिग बॉस के घर से बाहर होने वाली दसवीं प्रतिभागी बन गई हैं।

 

32 वर्षीय चहल नार्वे में जन्मी और बड़ी हुईं और उन्होंने साल 2003 में नयी पड़ोसन फिल्म से रूपहले पर्दे पर पदार्पण किया। वह दस हफ्ते तक शो में बनी रहीं।

 

महक ने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बा कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और राहत महसूस कर रही हूं। अंतत: मैंने अपनी आजादी वापस पा ली। जब मैंने शो में प्रवेश किया था तो मैंने सोचा था कि मैं घर में अधिकतम दो हफ्ते रहूंगी उससे अधिक नहीं रह पाउंगी। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि मैं छह बार नामित होने के बावजूद बची रही। मुझे अपने आप पर गर्व है।’

(एजेंसी)

First Published: Sunday, December 11, 2011, 09:26

comments powered by Disqus