Last Updated: Monday, September 17, 2012, 20:00

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता व रियल्टी शो `बिग बॉस` के छठे संस्कर के प्रस्तोता सलमान का कहना है कि यह शो सेलिब्रिटी को आम आदमी बना देता है। तीसरी बार `बिग बॉस` प्रस्तुत करने जा रहे सलमान ने कहा कि सेलिब्रिटी इसमें जाते हैं और धीरे-धीरे आम आदमी बन जाते हैं। पहले कुछ दिनों में आप सेलिब्रिटी को देखते हैं लेकिन बाद में वे बेफिक्र हो जाते हैं।
`बिग बॉस` का छठा संस्करण सात अक्टूबर से प्रसारित होने जा रहा है। इसमें कुछ नई विशेषताएं होंगी। मसलन, प्रतिभागियों के बीच इसमें एक मछली, बोलने वाला एक तोता और एक आम आदमी भी होगा। आम आदमी का चयन कई मापदंडों के आधार पर होगा।
सलमान ने कहा कि आम आदमी कोई व्यक्तित्व होगा। वह किसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर चुका व्यक्ति होगा। उसने कुछ अच्छा कर रखा होगा।
सलमान ने कहा कि `बिग बॉस` की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सेलिब्रिटी प्रतिभागियों को एक घर में तीन महीने तक बंद कर देता है। वे निरंतर कैमरे की निगरानी में होते हैं और इस तरह उनका वास्तविक व्यक्तित्व सामने आता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 20:00